पत्रकार फ़राज़ ज़ैदी की मजलिस शिया कॉलेज में आयोजित

 लखनऊ : श्रमजीवी पत्रकार एवं अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र के समाचार संपादक फ़राज़ ज़ैदी की प्रथम पुण्यतिथि के


शोक अवसर पर शिया इंटर कॉलेज में एक मजलिस का आयोजन किया गया. जिसे मौलाना सदफ जौनपुरी ने ख़िताब किया. शायर, रिज़वान उर्फी, एहसान सईद, ज़र्रे एवं शबाब ने नज़राने अक़ीदत पेश किया. गौरतलब है पिछले साल लम्बी बीमारी के चलते फ़राज़ जैसे कलमकार कम उम्र में दुनिया से अलविदा कह गए. जिसकी भरपाई बहुत मुश्किल है. लखनऊ श्रमजीवी पत्रकार एवं इंडिपेंडेंट वॉयस अख़बार ने फ़राज़ को श्रद्धांजलि प्रस्तुत की. फराज़ भूतपूर्व सी डी ओ जावेद अख्तर ज़ैदी के पुत्र एवं कार्टूनिस्ट एवं पत्रकार हसन ज़ैदी के छोटे भाई थे

Comments

Popular posts from this blog

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने देश और दुनिया में खुशबू फैलाने का काम किया है शिया रहनुमा -मौलाना यासूब अब्बास।

लखनऊ में बनेगा ख़तीबे-अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर द्वार (गेट)

पाकिस्तान में शिया मुसलमानों की हत्या की निंदा, मौलाना यासूब अब्बास ने उठाई आवाज