रक्षा मंत्री भारत सरकार श्री राजनाथ सिंह के आवास पर नागेंद्र सिंह पूर्व पार्षद आलमनगर वार्ड ने मिल कर दी बधाई

 


आज दिनांक 08.10.2024 को माननीय श्री राजनाथ सिंह जी सांसद लखनऊ रक्षा मंत्री भारत सरकार के आवास दिल्ली में एड.नागेंद्र सिंह पूर्व पार्षद आलमनगर वार्ड की सड़क एवं सीवर की समस्या को अवगत कराया एवं पारा 8सी ओवरब्रिज का कार्य  लगभग 175करोड़ रुपए शुरू होने के लिए बधाई दी इस ओवर ब्रिज से लगभग दो से ढाई लाख जनता को जाम से निजात मिलेगी जो की पारा फाटक पर जाम की स्थिति घण्टों के हिसाब से बनी रहती है जिसमे मरीज एम्बुलेंस क्षेत्र की जनता रोजाना जूझती है  


आलमनगर वार्ड की जानता सदा माननीय  श्री राजनाथ सिंह जी रक्षा मंत्री भारत सरकार की आभारी रहेगी मौके पर रहे भाई मनीष मौर्या मिंटू  जी , आशुतोष सिंह जी उपस्थित रहे माननीय राजनाथ सिंह जी ने यह आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आलमनगर वार्ड की समस्या का समाधान होगा और कुमारपुरम का कल्याण मंडप भी जल्द से जल्द बनेगा और सभी जनता को इसका लाभ मिलेगा

Comments

Popular posts from this blog

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने देश और दुनिया में खुशबू फैलाने का काम किया है शिया रहनुमा -मौलाना यासूब अब्बास।

लखनऊ में बनेगा ख़तीबे-अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर द्वार (गेट)

पाकिस्तान में शिया मुसलमानों की हत्या की निंदा, मौलाना यासूब अब्बास ने उठाई आवाज