शिया कालेज में हुआ मुकाबलए हुस्ने क़ेरात का आयोजन


शिया कालेज विक्टोरिया स्ट्रीट, लखनऊ में मजलिसे उलमा शिया कालेज की जेरे निगरानी व शिया अरबी कालेज की ओर से हुस्ने क़ेरात कुरआन पाक के एक मुक़ाबले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ कुरान के पाठ से क़ारी नदीम नजफी ने किया। कुरआन के पाठ के बाद मौलाना यासूब अब्बास ने प्रारम्भिक सम्बोधन से आये हुए अतिथियों का स्वागत किया जिसके बाद मुख्य अतिथियों में हुज्जतुल इस्लाम आलीजनाब मौलाना सैय्यद ज़ाहिद अहमद रिज़वी, हुज्जतुल इस्लाम आलीजनाब मौलाना जाफर अब्बास, हुज्जतुल इस्लाम आलीजनाब मौलाना सैय्यद पयाम हैदर रिज़वी, मौलाना जहीर अब्बास मुम्बई व अब्बास मुर्तुजा शमसी प्रबन्धक, शिया कालेज ने अपनी तक़रीर में कुरआन और अहलेबैत अ०स० पर रौशनी डाली और इस "मुकाबल-ए-हुस्ने क़ेरात" को आयोजित करने वालों की ख़िदमत में मुबारकबाद पेश की और कहा कि यह अपनी नौअईयत का एक बिलकुल अलग और मेयारी प्रोग्राम है। इसको आगे भी जारी और सारी रहना चाहिये है इससे हमारे नौजवानों में कुरआने पाक को लेकर और ज़्यादा बेदारी पैदा होगी। तक़रीर के बाद आये हुए कुर्रा हज़रात ने अपनी बेहतरीन हुस्ने क़िरात का मुज़ाहिरा किया, जिसके बाद मुसाबके में मौजूद जजेस जिसमें हुज्जतुल इस्लाम मौलाना क़ारी ताहिर जाफरी, हुज्जतुल इस्लाम मौलाना क़ारी सैय्यद अबू इफ्तेखार ज़ैदी, हुज्जतुल इस्लाम मौलाना मोहम्मद इब्राहीम ने अपना फैसला सुनाते हुए टॉप पर मदरसए-तजवीदो-क़ेरात के क़ारी मिर्ज़ा मोहम्मद अब्बास पहले स्थान पर मदरस-ए-तंजीमुल मक़ातिब के क़ारी मौलवी सैय्यद मोहम्मद तक़ी जाफरी, दूसरे मक़ाम पर तंजीमुल मक़ातिब के क़ारी मौलवी सैय्यद नक़ी अब्बास रिज़वी और तीसरे मक़ाम पर मदरस-ए-तजवीदो क़िरात के क़ारी मोहम्मद हसन को इस मुक़ाबले का फातेह क़रार दिया। जिसके बाद मुक़ाबले में आये हुए कुर्रा हज़रात को हज़राते उलमाए-कराम के दस्ते मुबारक से सनद और इनामात वितरित किये गये। इस मौक़े पर बतौर मुख्य अतिथि हुज्जतुल इस्लाम आलीजनाब मौलाना सैय्यद इस्हाक रिज़वी (प्रिन्सिपल, सुल्तानुल मदारिस), हुज्जतुल इस्लाम आलीजनाब मौलाना मिर्ज़ा रज़ा अब्बास (प्रिन्सिपल, मदरसा जामेअतुत तब्लीग), हुज्जतुल इस्लाम आलीजनाब मौलाना सैय्यद मुम्ताज जाफर (प्रिन्सिपल, मदरसा जामे-इमामिया, तन्ज़ीमुल मकातिब), हुज्जतुल इस्लाम आलीजनाब मौलाना शबीहुल हसन आज़मी (प्रिन्सिपल, मदरसा अबूतालिब) के साथ मौलाना अनवर हुसैन रिज़वी, मौलाना एजाज़ अतहर, मौलाना तफ्सीर हसन, मौलाना कुमैल अब्बास, एजाज़ जैदी, प्रो० सैय्यद शबीहे रज़ा बाकी (प्रिन्सिपल शिया पी०जी० कालेज), डॉ० सादिक आब्दी (प्रिन्सिपल शिया लॉ कालेज) सैय्यद हसन सईद (प्रिन्सिपल शिया इण्टर कालेज), प्रो० मिर्ज़ा मोहम्मद अबू तय्यब, सैय्यद हसन मेहदी छब्बू, वरिष्ठ पत्रकार ज़हीर मुस्तफा, डॉ० सरवत तक़ी, अब्बास निगार, नवाब मोहसिन, जुल्किफ्ल रिज़वी, शेख सईद, प्रिंस इकबाल मिर्जा,  शहज़ाद अब्बास, अज़हर हुसैन सहित भारी संख्या में मोमेनीन ने शिरकत की।

Comments

Popular posts from this blog

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने देश और दुनिया में खुशबू फैलाने का काम किया है शिया रहनुमा -मौलाना यासूब अब्बास।

लखनऊ में बनेगा ख़तीबे-अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर द्वार (गेट)

पाकिस्तान में शिया मुसलमानों की हत्या की निंदा, मौलाना यासूब अब्बास ने उठाई आवाज