सऊदी हुकूमत रौज़े के निर्माण करने की इजाज़त दे मौलाना यासूब अब्बास
लखनऊ: मौलाना यासूब अब्बास की ओर से सऊदी अरब हुकूमत के ख़िलाफ़ जन्नतुल बक़ी के क़ब्रिस्तान मदीने में रसूल-ए-इस्लाम की इकलौती बेटी जनाबे फातिमा और इमामों के रौज़ों को ध्वस्त किये जाने पर एक विशाल विरोध प्रर्दशन आज दिनांक 07 अप्रैल 2025 को शहीद स्मारक, लखनऊ पर आयोजित हुआ जिसकी शुरुआत क़ारी नदीम नजफ़ी द्वारा क़ुरान ए पाक की तिलावत से की गई।
मौलाना यासूब अब्बस ने कहा कि आज से लगभग 102 वर्ष पूर्व सऊदी अरब के शासक आले सऊद ने जन्नत-उल-बकी में मोहम्मद साहब के खानदान वालों और उनकी बेटी के रौज़ों को ध्वस्त कर दिया था। बहुत अफसोस की बात है कि सऊदी हुकूमत जिस रसूल का कलमा पढ़ती है उसकी बेटी की कब्र पर आज तक कोई साया नहीं है। मौलाना यासूब अब्बास ने बताया कि बड़े शर्म की बात है कि सऊदी शासक अपने बड़े बड़े महलों में रह रहे हैं लेकिन जिनका वह कलमा पढ़ते हैं उनके रसूल की बेटी की कब्र खुले आसमान के नीचे है मौलाना ने सऊदी अरब हुकूमत से मांग की है कि या तो जन्नतुल बकी मदीने में निर्माण कराए या हमको इजाज़त दें कि हम वहां जाकर मज़ारों का पुनः निर्माण करें। मौलाना ने भारत के प्रधानमंत्री से अपील की है कि अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके सऊदी अरब सरकार पर दबाव बनाए कि वह शिया समुदाय पर होने वाले अत्याचार को बन्द कराये।
Comments
Post a Comment